पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके - POK)

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK - Pakistan Occupied Kashmir) वह क्षेत्र है जो 1947-48 के भारत-पाक युद्ध के बाद पाकिस्तान ने इस पर कब्जा कर लिया था। पाकिस्तान इसे "आजाद जम्मू - कश्मीर (Azad Jammu & Kashmir – AJK)" और गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना कहता है, जबकि भारत इसे अपना हिस्सा मानता है।

Online GK Wala, एलओसी, LOC – Line of Control, lac - Line of Actual Control

इतिहास

सन. 1947 में जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने पाकिस्तान के आक्रमण के दौरान भारत में विलय पत्र (Instrument of Accession) पर हस्ताक्षर कर इस क्षेत्र को भारत में विलय कर दिया था। सन. 1948 में युद्धविराम के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के एक बड़े हिस्से को अपने कब्जे में कर लिया था, जिसे आज POK कहा जाता है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) का क्षेत्रफल लगभग 13,297 वर्ग किमी और गिलगित-बाल्टिस्तान का क्षेत्रफल लगभग 72,971 वर्ग किमी, कुल मिलाकर लगभग 78,000 वर्ग किमी क्षेत्र पाकिस्तान के कब्जे में है। पाकिस्तान ने इसे "आज़ाद कश्मीर (Azad Kashmir)" नाम दिया है, इसकी सत्ता इस्लामाबाद के पास है। गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान ने अलग प्रशासनिक इकाई बना दिया है। भारत ने कई बार साफ किया है कि "पीओके (POK)" भारत का हिस्सा है और रहेगा।

पीओके दो मुख्य भागों में विभाजित है:

  1. आज़ाद जम्मू और कश्मीर (एजेके): दक्षिणी, अधिक आबादी वाला भाग जिसकी राजधानी मुजफ्फराबाद है।
  2. गिलगित-बाल्टिस्तान: उत्तरी भाग, जो चीन और अफ़गानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर भारत का हक है और सरकार व सेना का मानना है कि एक दिन यह क्षेत्र फिर से भारत में शामिल होगा।


हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !.....

हम आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आप हमारे साथ कुछ शेयर करना चाहते हैं या इस पोस्ट के सम्बन्ध में हमें बताना चाहते है तो कमेंट (Comment) करें या मेल (onlinegkwala@gmail.com) करें और कांटेक्ट फॉर्म (Contact Form) के जरिये भी बता सकते हैं।

इस पोस्ट से सम्बंधित अपना फीडबैक जरूर दें !!...

होम महत्वपूर्ण लिंक हमारे बारे में संपर्क करें हमारे लिए लेख लिखें लेखक के बारे में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ