भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद हैं

भारतीय संविधान (Indian Constitution) में मुख्य रूप से कुल 395 अनुच्छेद (Articles) थे, जिन्हें 22 (Parts) भागों में बाँटा गया था। समय-समय पर संशोधनों (Amendments) के बाद वर्तमान समय (2025) में कुल 448 अनुच्छेद और 25 भाग हैं। इन अनुच्छेदों में नागरिकता, मौलिक अधिकार, केंद्र एवं राज्य सरकार की शक्तियाँ, और न्यायपालिका जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान दिए गए हैं।

Online GK Wala, भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद हैं, articles of Indian Constitution in Hindi, Fundamental Rights, article 370

महत्वपूर्ण अनुच्छेद

  • अनुच्छेद 14–18 :- समानता का अधिकार
  • अनुच्छेद 19–22 :- स्वतंत्रता का अधिकार
  • अनुच्छेद 23–24 :- शोषण के विरुद्ध अधिकार
  • अनुच्छेद 25–28 :- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
  • अनुच्छेद 29–30 :- सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
  • अनुच्छेद 32 :- संवैधानिक उपचार का अधिकार (Dr. Ambedkar ने इसे "संविधान की आत्मा" कहा)

संविधान संशोधन (Amendment)

  • अब तक (2025 तक) 106 से अधिक संशोधन हो चुके हैं।
  • पहला संशोधन 1951 में हुआ था।

यदि आप भारतीय संविधान के सभी अनुच्छेदों की सूची (448 Articles of Indian Constitution in Hindi) पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारी पोस्ट में देख सकते हैं इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

👉 भारतीय संविधान के 448 अनुच्छेदों की पूरी लिस्ट

भारतीय संविधान के वर्तमान समय में 448 अनुच्छेद हैं, जिनको 25 भागों में बाँटा गया है इसकी पूरी लिस्ट यहाँ दी गई है।

भाग अनुच्छेद विषय
भाग 1 (अनुच्छेद 1 से 4) संघ और उसके क्षेत्र
भाग 2 (अनुच्छेद 5 से 11) नागरिकता
भाग 3 (अनुच्छेद 12 से 35) मूलभूत अधिकार
भाग 4 (अनुच्छेद 36 से 51) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व
भाग 4A (अनुच्छेद 51A) मूल कर्तव्य
भाग 5 (अनुच्छेद 52 से 151) संघ
भाग 6 (अनुच्छेद 152 से 237) राज्य
भाग 7 (अनु़चछेद 238) संविधान (सातवाँ संशोधन) अधिनियम, 1956 द्वारा निरसित
भाग 8 (अनुच्छेद 239 से 242) संघ राज्य क्षेत्र
भाग 9 (अनुच्छेद 243 से 243O) पंचायत
भाग 9A (अनुच्छेद 243P से 243ZG) नगरपालिकाएँ
भाग 10 (अनुच्छेद 244 से 244A) अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र
भाग 11 (अनुच्छेद 245 से 263) संघ और राज्यों के बीच सम्बन्ध
भाग 12 (अनुच्छेद 264 से 300A) वित्त, सम्पत्ति, संविदाएँ और वाद
भाग 13 (अनुच्छेद 301 से 307) भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम
भाग 14 (अनुच्छेद 308 से 323) संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ
भाग 14A (अनुच्छेद 323A से 323B) अधिकरण
भाग 15 (अनुच्छेद 324 से 329A) निर्वाचन
भाग 16 (अनुच्छेद 330 से 342) कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबन्ध सम्बन्ध
भाग 17 (अनुच्छेद 343 से 351) राजभाषा
भाग 18 (अनुच्छेद 352 से 360) आपात उपबन्ध
भाग 19 (अनुच्छेद 361 से 367) प्रकीर्ण
भाग 20 अनुच्छेद संविधान के संशोधन
भाग 21 (अनुच्छेद 369 से 392) अस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्ध
भाग 22 (अनुच्छेद 393 से 395) संक्षिप्त नाम, प्रारम्भ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन

भारतीय संविधान के अनुच्छेदों से जुड़े प्रश्न (FAQs)

1) भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद हैं?:::वर्तमान में संसोधनों के बाद कुल 448 अनुच्छेद हैं। 2) भारतीय संविधान के मूल रूप में कितने अनुच्छेद हैं?:::मूल रूप में 395 अनुच्छेद हैं। 3) अनुच्छेद को कितने भागों में बाँटा गया है?:::वर्तमान में 25 भागों में बाँटा गया है। 4) संविधान का सबसे लंबा अनुच्छेद कौन सा है?:::अनुच्छेद (Article) 370 (विशेष प्रावधान – जम्मू और कश्मीर)

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !.....

हम आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आप हमारे साथ कुछ शेयर करना चाहते हैं या इस पोस्ट के सम्बन्ध में हमें बताना चाहते है तो कमेंट (Comment) करें या मेल (onlinegkwala@gmail.com) करें और कांटेक्ट फॉर्म (Contact Form) के जरिये भी बता सकते हैं।

इस पोस्ट से सम्बंधित अपना फीडबैक जरूर दें !!...

होम महत्वपूर्ण लिंक हमारे बारे में संपर्क करें हमारे लिए लेख लिखें लेखक के बारे में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ