ड्राफ्टिंग कमेटी (प्रारूप समिति) क्या है?

ड्राफ्टिंग कमेटी (Drafting Committee) या मसौदा समिति भारत की संविधान सभा की सबसे महत्वपूर्ण समितियों में से एक थी। इसका मुख्य कार्य संविधान का प्रारूप या मसौदा (Draft) तैयार करना था।

ड्राफ्टिंग कमेटी का इतिहास

भारत की संविधान सभा ने 29 अगस्त 1947 को भारत का संविधान तैयार करने के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी (प्रारूप समिति) का गठन किया था। इस समिति में कुल 7 सदस्य थे, इस समिति का अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर को चुना गया था। ड्राफ्टिंग कमेटी ने संविधान सभा की चर्चाओं और प्रस्तावों जी पूरी जानकरी इकट्ठा कर एक विस्तृत संविधान का मसौदा तैयार किया, जो 26 नवंबर 1949 को पूरा कर अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ।

ड्राफ्टिंग कमेटी में कितने सदस्य थे?

ड्राफ्टिंग कमेटी (प्रारूप समिति) में कुल 7 सदस्य थे। ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्यों के नाम की लिस्ट नीचे दी गई है:

Online GK Wala, ड्राफ्टिंग कमेटी (प्रारूप समिति) क्या है, Who drafted the Constitution of India, Drafting Committee

ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य की लिस्ट

सदस्य टिप्पणी / बदलाव
डॉ. भीमराव आंबेडकर अध्यक्ष
एन. गोपालस्वामी आयंगर सदस्य
अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर सदस्य
के. एम. मुंशी सदस्य
सैयद मोहम्मद सादुल्ला सदस्य
बी. एल. मित्तर सदस्य (बाद में एन. माधव राव ने स्थान लिया)
डी. पी. खैतान सदस्य (निधन के बाद टी. टी. कृष्णमाचारी को लिया गया)

भारत के संविधान का मसौदा किसने तैयार किया?

भारत के संविधान का मसौदा भारतीय संविधान सभा द्वारा तैयार किया गया था, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के मसौदे को तैयार करने और उसे अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ड्राफ्टिंग कमेटी (FAQs)

1) ड्राफ्टिंग कमेटी में कितने सदस्य थे?:::7 सदस्य थे। 2) ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष कौन था?:::डॉ. भीमराव अंबेडकर। 3) भारतीय संविधान सभा क्या है?:::कैबिनेट मिशन योजना के तहत गठित की गई थी। 4) संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?:::डॉ. राजेन्द्र प्रसाद।

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !.....

हम आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आप हमारे साथ कुछ शेयर करना चाहते हैं या इस पोस्ट के सम्बन्ध में हमें बताना चाहते है तो कमेंट (Comment) करें या मेल (onlinegkwala@gmail.com) करें और कांटेक्ट फॉर्म (Contact Form) के जरिये भी बता सकते हैं।

इस पोस्ट से सम्बंधित अपना फीडबैक जरूर दें !!...

होम महत्वपूर्ण लिंक हमारे बारे में संपर्क करें हमारे लिए लेख लिखें लेखक के बारे में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ